रफ्तार की बादशाह है Porsche Panamera, टाॅप स्पीड 306 kmph
Page 4 of 4 22-03-2017

टर्बो एक्जिक्यूटिव वेरिएंट में भी यही इंजन दिया गया है। इसे 0 से 100 की रफ्तार पाने में 3.9 सेकंड लगते हैं। स्पीड के मामले में यह थोड़ी सी धीमी है। टर्बो एक्जिक्यूटिव वेरिएंट की लंबाई और व्हीलबेस स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 150mm ज्यादा है, इस वजह से इसके केबिन में ज्यादा स्पेस मिलेगा।