TATA Racemo स्पोर्ट्स् कार की रफ्तार पर लगी लगाम
Page 4 of 4 20-07-2017

अब बात करें पावर की तो जिस तरह के कंपनी के दावा किए गए आंकड़े हैं, उससे लगता है कि रेस्मो एक फर्राटा कार होती। टैमो का दावा है कि ये कार मात्र 6 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकेगी। रेस्मो में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल एल्युमीनियम इंजन होगा जो 186एचपी की पावर और 210एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकेगा। अब देखना होगा कि कंपनी अपने इस कॉन्सेप्ट मॉडल को हकीकत में कब तक बदल पाती है।