यह है देश की पहली और इकलौती सुपरकार, नाम है DC Avanti
Page 5 of 7 30-06-2017

इस सुपरकार में 2.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 260bhp का पावर और 360Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। टाॅप स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है, जबकि 0-100 की रफ्तार तक पहुंचने में इसे 7 सैकेंड लगते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए फ्रंट में 330mm और रियर में 295 वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। ABS (एंटी लाॅक ब्रेकिंग सिस्टम) को स्टैण्डर्ड रखा गया है। देश की इकलौती सुपरकार की कीमत 48 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें