यह है देश की पहली और इकलौती सुपरकार, नाम है DC Avanti
Page 7 of 7 30-06-2017

अब आप कहेंगे कि DC अवंती का इंजन और परफाॅर्मेंस विदेशी स्पोर्ट्स कारों के मुकाबले काफी कम है। इस बात पर हम कहेंगे कि चाहे परफाॅर्मेंस कम हो, लेकिन DC ने देश को एक सुपरकार देकर टेकनोलाॅजी में कई कामयाब देशों की लिस्ट में भारत को खडा कर दिया है। चाइना व रशिया जैसे बडे देशों में भी खुद की सुपरकार नहीं है, ऐसे में अवंती ने हमें एक गर्व कराने का मौका दिया है।