अगले साल कुछ ऐसा होगा Ford Mustang का लुक
मस्टैंग को इस नए अवतार में उतारे जाने की वजह भी इसकी बढ़ती पाॅपुलर्टी ही है। पोनी कार के नाम से मशहूर इस कार की दिवागनी दुनियाभर में तो थी ही, पिछले साल देश में लाॅन्च होने के बाद भारतीय बाजार में भी इस कार के लिए ग्राहकों में तेजी आई है। पिछले साल इसी कार के साथ मर्सिडीज़-एएमजी ने अपनी SLC43 स्पोर्ट्स कार को देश में काफी कम कीमत के साथ उतारा था। मुकाबला मस्टैंग से ही था लेकिन कनवर्टिबल कार होने का इस कार को फायदा मिला। पिछले कुछ सालों में देश में भी कनवर्टिबल कम स्पोर्ट्स कार की मांग बढ़ी है।
मस्टैंग को देश में केवल 65 लाख रूपए प्राइस टैग के साथ उतारा गया था। ऐसे में मस्टैंग का यह नया कनवर्टिबल अवतार इस डिमांड को भुनाने का काम कर सकता है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश