अगले साल कुछ ऐसा होगा Ford Mustang का लुक
Page 4 of 5 24-01-2017
नई मस्टैंग को सबसे पहले अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा, इसके बाद दूसरे देशों में उतारा जाएगा। अमेरिका में यह दो इंजन विकल्पों के साथ आएगी, इस में 2.3 लीटर ईकोबूस्ट और 5.0 लीटर V8 सहित दो इंजन मिलेंगे। इसमें 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और मैग्नेटिक डैंपर्स भी मिलेंगे।