कभी थी दुनिया की सबसे तेज कार, अब हो चुकी है बंद
Page 3 of 3 13-06-2017

अपने प्रोडक्शन के छह सालों में वेनम जीटी की ताकत में जोरदार इजाफा हुआ। शुरू में इसकी ताकत 1000bhp थी, जो 1451bhp तक पहुंची। इस कार का वजन महज़ 1245 किलोग्राम है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ जॉन हेनेसी के मुताबिक वेनम जीटी की जगह लेने वाली वेनम F5 को इस साल के अंत तक पेश किया जाएगा।