Bajaj Discover 150F और 150S हो सकती है बंदः एक्सपर्ट
Page 3 of 5 02-01-2017

इस समय 150cc कम्यूटर सेगमेंट में बजाज V15 सबसे शानदार और सफल बाइक कही जाए तो कुछ गलत नहीं होगा। यह स्टाइल और परफाॅर्मेंस का परफेक्ट पैकेज है। यह एक प्रिमियम कम क्रूज़र बाइक कही जा सकती है। इसकी सीट रियर काऊल से सजी है जो इसे वन सीटर स्पोर्ट बाइक का लुक देती है, जिसे हटाया भी जा सकता है। V15 की कीमत उक्त दोनों बाइक से करीब दो हजार रूपए ज्यादा है लेकिन फिर भी V15 की रिपोर्ट कहीं ज्यादा अच्छी है।