BAJAJ ने उतारी 2 नई प्रिमियम सेगमेंट बाइक
Page 3 of 3 02-08-2017

बजाज प्लेटिना (Bajaj Platina) - सीटी100 से एक पायदान उपर है बजाज प्लेटिना जिसका कंपनी 104 किमी प्रति लीटर माइलेज का दावा करती है। अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। अबकी बार सीट को स्प्रिंग टाइप्स बनाया गया है जबकि फ्रंट सस्पेंशन को 28 फीसदी तक सुधारा गया है। रियर सस्पेंशन भी 22 प्रतिशत तक बेहतर बनाया गया है। इस मोटरसाइकिल में 102सीसी का इंजन लगा है जो 8.2पीएस की पावर के साथ 8.6एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कीमत 42,650 रूपए (एक्सशोरूम) रखी गई है।