होंडा ने पिछले महीने बेची एक लाख से ज्यादा CB Shine
Page 2 of 3 26-05-2017

आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में होंडा की उपस्थिति अब बढ़कर 55 प्रतिशत की हो गई है। इस सेगमेंट में बजाज V12, डिस्कवर 125 और यामाहा सेल्यूटो सहित कई अन्य बाइक भी मौजूद हैं लेकिन इस सेगमेंट में सीबी शाइन एक माइल्डस्टोन बनती जा रही है।