अगर बीच रास्ते टूट जाए क्लच वायर तो ....
Page 3 of 5 01-06-2017
अब बाइक स्टार्ट करें और उसे न्युटन में कर दें। जब ऐसा कर चुके हों तो अब बाइक पर संभल कर बैठ जाए। ध्यान रहे कि आपके दिमाग में हमेशा यह बात होनी चाहिए कि आप एक बिना क्लच वायर वाली बाइक चला रहे हैं। ऐसे में बाइक हमेशा हिलटी-डुलती रहेगी। अब बाइक के हैंडल को साधे जैसे आप रेग्युलर थामते हैं। लेकिन इस बार अपना कंट्रोल व पकड़ पहले से थोड़ी ज्यादा रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी आपकी बाइक पूरी तरह से तैयार नहीं है और अनकंप्लीट चीज कभी भी कंप्लीट नहीं होती है।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...