अगर बीच रास्ते टूट जाए क्लच वायर तो ....
ध्यान में रखने योग्य बातें ....
1. अपनी बाइक की स्पीड 25 से 30 किमी प्रति घंटे से ज्यादा न रखें। कोशिश करें कि यह 20 किमी प्रति घंटा ही हो।
2. बाइक को हमेशा सड़क के किनारे की ओर ही राइड करें और अपना दांया इंडीकेटर हमेशा चालू रखें ताकी पीछे से आ रहा कोई वाहन अपनी दिशा में चलता रहे।
3. ब्रेक का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर हो सके तो उसी रास्ते का चुनाव करें जहां ट्रेफिक व घुमाव कम से कम हो।
4. बाइक राइड के साथ-साथ अपनी नजरें इधर-उधर घुमते रहें ताकि आपको बाइक रिपेयर शाॅप दिख सके। जितना जल्दी शाॅप मिलेगी, आप रेग्युलर तरीके से बाइक राइड कर पाएंगे।
5. अपने दिमाग में हमेशा यह बात रखें कि आप एक बिना क्लच वायर वाली बाइक चला रहे हैं इसलिए ज्यादा प्रयोग करने की कोशिश न करें। अगर फिर भी आप यह करते हैं तो बाइक को कुछ किलोमीटर तक घसीटने के लिए तैयार हो जाएं।