बस कुछ दिन बचे हैं Bajaj की इस बाइक को लाॅन्च होने में …
Page 3 of 3 28-06-2017

इस बाइक में 150cc एयरकूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा, जो 17PS की ताकत और 13Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मशीन को 5 स्पीड गियरबाॅक्स सेटअप से जोड़ा गया है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए 240mm फ्रंट डिस्क और 130mm रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। एेसा अनुमान है कि NS160 की भारत में कीमत 84,000 रुपये (एक्सशोरूम, दिल्ली) हो सकती है। भारतीय बाजार में पल्सर NS 160 का मुकाबला यामाहा FZ FI, होंडा हाॅर्नेट 160R और सुजु़की जिक्सर से होगा।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश