16 जून से देशभर में रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम
हालांकि हम आपको बता दें कि यह इस तरह का पहला एक्सपेरिमेंट नहीं है। इससे पहले भी एक मई से पुड्डुचेरी, विशाखापट्नम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ सहित 5 शहरों में यह प्रयोग किया जा चुका है। इन सभी शहरों में फ्यूल के दामों में रोजाना समीक्षा यानि फेरबदल होता है। इसे पायलट प्रोजेक्ट कहा जाता है। इस एक्सपेरिमेंट की सक्सेस के बाद ही यह बड़ा फैसला लिया गया है। भारत पैट्रोलियम, इंडियन आॅइल और हिंदुस्तान पैट्रोलियम सहित सभी पेट्रोल पंपों पर यह सुविधा लागू होनी है। आपको बता दें कि भारत पैट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉर्प (आईओसी) और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (एचपीसीएल) की यह मांग थी कि रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतें तय की जाएं। इसके बाद मोदी सरकार ने सबसे पहले इस योजना की शुरूआत देश के पांच शहरों में शुरू की। इन तीनों तेल कंपनियों के देश में कुल पेट्रोल पंप में से 95 फीसद की हिस्सेदारी रखते हैं। देश में कुल 58000 पेट्रोल पंप हैं। दुनिया के कई विकसित देशों में तेल कंपनियां रोजाना कीमतों की समीक्षा करती हैं। इसे डायनेमिक फ्यूल प्राइसिंग कहा जाता है। रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं। इस फैसले से तेल कंपनियां रिटेल प्राइस को कच्चे तेल की कीमतों के आसपास रख सकेंगी। साथ ही इससे घाटा कम करने में भी मदद मिलेगी।