Rana Daggubati लेने जा रहे यह कौनसी बाइक …
Page 5 of 5 06-02-2017
कैसी है द गांजी अटैक फिल्म
राणा की द गांजी अटैक 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध पर बेस्ड हिन्दी फिल्म है। यह एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जिसमें कुछ आॅफिसर्स का लगातार 18 दिन तक पानी के अंदर रहना पड़ता है। इस फिल्म में उन्होंने में एक नेवी अफसर अर्जुन वर्मा का किरदार निभाया है। फिल्म में समुद्र के ऊपर और भीतर के सीन को बेहद शानदार तरीके से फिल्माया गया है। साथ ही कई तरह के हैरान कर देने वाले स्टंट अंडर वाॅटर फिल्माये गए हैं। यह हिन्दी फिल्म जल्द परदे पर आएगी।