Categories:HOME > Bike > Standard Bike

यह है देशभक्ति से लबरेज भारतीय मोटरसाइकिल

यह है देशभक्ति से लबरेज भारतीय मोटरसाइकिल

बजाज ने सबसे पहले V15 को लाॅन्च किया था। इस मोटरसाइकिल का अग्रेसिव लुक और देशभक्ति से जुड़ जाने के जजबे जैसा प्रमोशन लोगों को इस कदर भाया कि केवल 9 महीनों में ही इस मोटरसाइकिल की 1.60 लाख यूनिट बिक गई। शायद कंपनी को इस फिगर की आस भी कभी नहीं थी। यह देशवासियों के दिलों में बसी देशभक्ति की भावना का जुनून ही था कि आईएनएस विक्रांत की यादों को जिंदा रखने के लिए यह बाइक ही एक जरिया बन गई। खास बात तो यह रही कि बाॅलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने भी अपने लिए इस बाइक को खरीदा।

@देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab