हवाई जहाज के पुर्जो से बनी इस साइकिल का दाम है 26 लाख रूपए
Page 2 of 4 07-04-2017
बुगाती को हमेशा से लग्ज़री सुपरकार निर्माता कंपनी के तौर पर ही जाना जाता रहा है। दुनिया की सबसे तेज दौडने वाली सुपरकार बुगाटी वेरोन इसी कंपनी की है। कंपनी के अनुसार इस साइकिल की सबसे बडी खूबी इसका हल्का वजन है। कंपनी बुगाती ने इस बाइक का नाम सुपर बाइक दिया है जो एक अल्टीमेट स्पोर्ट साइकिल है। कंपनी इसे कई रंगों और मॉडल में लॉन्च करने का ऐलान किया है।
Tags : Bugatti, Bugatti Cycle, Luxury Cycle, Hindi News, Auto News Hindi