ऐसा होगा 2017 Hero Glamour-125 का पहला लुक, लाॅन्च जल्दी
Page 2 of 4 16-01-2017
इस मोटरसाइकिल की सिल्की डिजाइन को इस बार भी बरकरार रखा गया है। लंबा हैडलैंप इस बार भी देखने को मिलेगा लेकिन इस बार AHO (आॅटो हैडलैंप आॅन) फंक्शन यहां दिया गया है। लाॅन्चिंग डेट का फिलहाल कोई पता नहीं चला है लेकिन मार्च-अप्रैल में इस प्रिमियम मोटरसाइकिल के देश में आने की उम्मीद जताई जा रही है। आपको बता दें कि 125cc सेगमेंट में हीरो ग्लैमर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल में से एक है।