ऐसा होगा 2017 Hero Glamour-125 का पहला लुक, लाॅन्च जल्दी
Page 4 of 4 16-01-2017
.jpg)
इस नई मोटरसाइकिल में BS-IV 125cc का इंजन दिया गया है जो 11.5PS की पावर के साथ 11Nm टाॅर्क जनरेट कर पाने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह इंजन पहले से 27 प्रतिशत ज्यादा पावर और 6 प्रतिशत बेहतर टाॅर्क जनरेट करेगा। बेहतर माइलेज के लिए हीरो की नई i3S टेकनोलाॅजी का भी यहां इस्तेमाल हुआ है जो करीब 3 से 7 प्रतिशत की फ्यूल सेविंग करेगी।