घर बैठे भर सकेंगे ट्रैफिक चालान, जानिए पूरी प्रक्रिया …
Page 3 of 6 10-06-2017
कैसे मिलेंगे थाने में जमा दस्तावेज …
यह प्रश्न अगर आपके मन में आ रहा है तो यह वाजिब है। लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। यह बिलकुल आपके पोस्टपेड मोबाइल बिल की तरह ही है। जिस तरह अगर आप अपने पोस्टपेड का बिल नहीं भरते है और कनेक्शन कट जाता है, लेकिन जैसे ही बिल भरते हैं, आपका फोन फिर से चालू हो जाता है। ठीक वैसा ही कुछ यहां है। जैसे ही आपने आॅनलाइन चालान फिल किया, संबंधित पुलिस थाने में जमा दस्तावेज आपके घर के पते पर सरकारी डाक से भेज दिए जाएंगे। अगर एक सप्ताह में ऐसा नहीं होता है तो आप चालान की डिजिटल रसीद ले जाकर वहां दिखा दें और खुद वहां से अपने दस्तावेज कलेक्ट कर लें।
@रफ्तार की बादशाह हैं ये टाॅप 5 कारें, मर्सिडीज़, पोर्श भी हैं पीछे