1 अप्रैल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर मेंं क्या-क्या बदलाव होंगे, जानें …
Page 2 of 6 05-04-2017
BSIII की जगह लेगा BSIV BSIII मानक वाले इंजन वाली मोटरसाइकिलों और कारों के साथ अन्य कमर्षियल वाहनों को एक अप्रैल से बैन कर दिया है। अब BSIII तकनीक वाले कोई वाहन न तो बेचे जा सकेंगे और न ही उनका रजिस्ट्रेषन होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक आदेश में BSIII मानक के इंजन वाली गाड़िया बंद करने का आदेश दिया था। जो कि 1 अप्रैल करने का आदेश दिया था। अब सभी कंपनी को BSIII के इंजन को बंद करके BSIV के इंजन वाली गाड़ीयां लागू करनी हैं। BSIV के अनुरूप ईंधन तैयार करने के लिए सरकार ने 20 हजार करोड़ से अधिक का खर्चा किया है।
Tags : BSIII Ban, Hindi News, Auto news hindi, Auto Industry, Tata Motors