1 अप्रैल के बाद ऑटोमोबाइल सेक्टर मेंं क्या-क्या बदलाव होंगे, जानें …
Page 5 of 6 05-04-2017
कावासाकी बाइक खरीदने न जाएं बजाज के शोरूम पहले कावासाकी बाइक खरीदने के लिए बजाज आॅटो के शोरूम जाना पडता था। यहां तक कि कई बजाज सर्विस सेंटर्स पर कावासाकी की बाइक सर्विस के लिए भी आती थी। लेकिन एक अप्रैल से ऐसा नहीं होगा। बात दरअसल यह है कि एक तारीख से बजाज और कावासाकी की पार्टनरशिप टूट गई है। अब दोनों अलग-अलग अपनी ब्रांडिंग पर ध्यान देंगे। यहां तक की सर्विस सेंटर्स भी अलग-अलग ही होंगे। कावासाकी देशभर में अपने अलग से डीलरशिप खोलेगी। बजाज आॅटो ने केटीएम ब्रांड पर फोकस करने के लिए यह कदम उठाया है।
Tags : BSIII Ban, Hindi News, Auto news hindi, Auto Industry, Tata Motors