नोटबंदी से उबरा कृषि बाजार, बढ़ी ट्रैक्टर्स की सेल
Page 2 of 4 10-02-2017
आपको बता दें कि कृषि बाजार में ट्रैक्टर्स की सेल हमेशा से गिरती हुई आई है। जैसा कि आप ऊपर दी गई टेबल में देख सकते हैं, साल 2013-14 में ट्रैक्टर्स की बिक्री में 20.16 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। इस साल 6.34 लाख से ज्यादा ट्रैक्टर्स बेचे गए थे, जो एक रिकाॅर्ड है। उसके लगातार 2 सालों तक गिरावट देखी गई है। लेकिन साल 2016-17 में यह बढ़त 18 से 19 प्रतिशत की हो गई है। गुजरते साल में अभी तक कुल 5.80 लाख से 5.85 लाख ट्रैक्टर्स की बिक्री हो चुकी है जो साल 2013 में हुई 6,34,151 से केवल 54,151 या 49,151 यूनिट ही कम है। अभी पूरे 50 दिन बाकी है, ऐसे में सबसे ज्यादा वृद्धि की उम्मीद करना ठीक भी लगता है।