Categories:HOME > Tractor >

GST दरों में नहीं हुई कटौती तो बढ़ सकते हैं ट्रैक्टर्स के दाम

GST दरों में नहीं हुई कटौती तो बढ़ सकते हैं ट्रैक्टर्स के दाम

असल में टैक्टर्स के अधिकतर पार्ट्स केवल टैक्टर्स में ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं। किसी अन्य जगह इन्हें उपयोग नहीं किया जा सकता। ऐसे में जीएसटी की इतनी ऊची दर ठीक नहीं बताई जा रही है। खासतौर पर टैक्टर्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां और किसानों द्वारा इसका विरोध किया जा सकता है। एक और बात तो सुनने में आ रही है कि सरकार ने लग्ज़री कारों के लिए जीएसटी की दर को कम रखा है और टैक्टर्स व एग्रीकलचर के सामानों पर ज्यादा दर रखी गई है। ऐसे में कृषि से जुड़े लोगों के लिए यह चिंता होना स्वभाविक है।

@बिना पेट्रोल और डीज़ल के चलेगी भविष्य की यह कार

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab