Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...
1. आॅपरेशनल साॅफ्टवेयर डवलपमेंट
हालांकि हमें पता है कि स्वचालिक या आॅटोनोमस ट्रैक्टर्स दिखने में और सुनने में तो काफी कूल होते हैं लेकिन वें रोबोट नहीं कि उन्हें कोई चीज समझाई या सिखाई जाए। जैसा कि हमने पहले भी कहा कि खेतों में बहुत सारे काम होते हैं जिनमें जुताई, गुढ़ाई, सिंचाई और भार उठाना आदि शामिल हैं। ऐसे में इन ट्रैक्टर्स में एक एडवांस आॅपरेशनल साॅफ्टवेयर डवलपमेंट प्रोग्राम की जरूरत है। इस प्रोग्राम में इतने एडवांस फंक्शन होने चाहिए ताकि वह अपने आप ही सभी जरूरतों को समझ सके। जैसा कि हम जानते हैं कि खेती करने वाले ज्यादातर किसान अनपढ़ या कम पढ़ लिखे होते हैं। ऐसे में इन साॅफ्टवेयर्स का ज्ञान उन्हें देना या सिखा पाना थोड़ा मुश्किल भरा काम है। इससे बचने के लिए एडवांस आॅपरेशनल साॅफ्टवेयर प्रोग्राम का होना जरूरी हो जाता है।