Categories:HOME > Tractor >

Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...

Autonomy ट्रैक्टर की सफलता के लिए जरूरी हैं ये बातें ...

4. ग्राहक को स्वीकार होना चाहिए काॅन्सेप्ट
हर चीज की सफलता को निर्धारित करता है उपभोक्ता। अगर इस टेकनोलाॅजी को सफल होना है तो ग्राहकों को पहले इसके बारे में जानकारी और इस्तेमाल की विधि बताई जानी बहुत जरूरी है। इस टेकनोलाॅजी के सफलता के लिए ग्राहकों का विश्वास उतना ही जरूरी है। अगर ग्राहकों ने इस टेकनोलाॅजी को स्वीकार नहीं किया तो फिर यह कितनी भी फायदेमंद और एडवांस हो, इसका कोई लाभ नहीं होगा। सफलता के लिए जरूरी है कि उपभोक्ताओं और किसानों में इस टेकनोलाॅजी की वेल्यू और इस्तेमाल करने के तरीकों को समझाया और बताया भी जाए।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab