कहने को Tractor लेकिन मर्सिडीज़ और BMW कारों को देता है मात
Page 4 of 4 01-04-2017
इस ट्रैक्टर में 6.7 लीटर टर्बो-डीज़ल इंजन लगा है जो ड्यूल क्लच, गियरसेट और आॅटोमैटेड लाॅकिंग डिफरेंशियल्स से लैस है। यूरोप के रईस किसान हाई-होर्सपावर की मशीन के साथ टाइटर टर्निंग रेडियस और प्रीमियम डिजाइन के शौकीन हैं। किसी टाॅप एसयूवी और इस ट्रैक्टर में कई सारी समानताएं हैं। 24,200 पाउंड वजन के इस ट्रैक्टर की टाॅप स्पीड लगभग 50 किमी प्रति घंटा है जो लग्ज़री के मामले में कारों को भी मात देती है। इस ट्रैक्टर को कार जैसा बनाने की कोशिश की गई है। इस ट्रैक्टर का दाम है 1 करोड़ 69 लाख रूपए। यूरोपियन और अमेरिकन मार्केट में इस ट्रैक्टर की काफी डिमांड है।