इस केटेगिरी के ट्रक बंद कर सकती है Ashok Leyland
Page 3 of 3 30-05-2017

ऐसा नहीं है कि कंपनी ने इस कारोबार में कोई बेहतर प्रोडक्ट नहीं उतारा है। 250 किलोग्राम केटेगिरी में कंपनी के दोस्त व दोस्त प्लस स्माॅल ट्रक कम पिकअप कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट में से एक हैं। लेकिन ओवरआॅल बिक्री में ये दोनों प्रोडक्ट पिछड़े हुए हैं। इसके दूसरी ओर, LCV केटेगिरी हैवी ग्रोथ पर है जिसकी डिमांड देश के अलावा इंटरनेशनल मार्केट में भी है। ऐसे में कंपनी का यह कदम फायदे का सौदा साबित हो सकता है।