Ashok Leyland ने उतारे गुरू और पार्टनर ट्रक
Page 3 of 3 19-01-2017

वहीं बात करें पार्टनर की तो इसमें ZD30 काॅमन रेल इंजन देखने को मिलेगा जो बेहतर फ्यूल इकोनोमी भी देगा। इस ट्रक को BS-IV इमिशन नाॅर्म के तहत तैयार किया गया है। कंपनी की ओर से 3 साल या 3 लाख किमी (जो भी पहले हो) के साथ एक साल की स्टैण्डर्ड वाॅरंटी दी गई है। कंपनी के देशभर में फैले 375 डीलरशिप पर यह रैंज बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।