लाॅन्च से पहले लीक हुआ Tata Ace XL का ब्रोशर
Page 2 of 4 20-06-2017

इस स्माॅल पिकअप के मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लम्बाई 2520mm, चौड़ाई 1430mm और ऊंचाई 300mm है। व्हीलबेस 2250mm जबकि ग्राउण्ड क्लेरेंस 175mm है। फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक यहां देखने को मिलेंगे। 14 इंच के टायर्स यहां लगाए गए हैं। टोटल वेट 2100 किलोग्राम है जबकि पैलोड केपेसिटी 1000 किलोग्राम है। फ्यूल टैंक 30 लीटर का है।
@Made in India-Kwid अब जाएगी दक्षिणी अफ्रिका, भूटान और बांग्लादेश