Categories:HOME > Truck >

Demalar ने लाॅन्च किए अपडेटेड BSIV ट्रक, नहीं बढे दाम

Demalar ने लाॅन्च किए अपडेटेड BSIV ट्रक, नहीं बढे दाम

इस मौके पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एरिक नेसलहॉफ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कंपनी BSIV मानकों को पूरा करने वाले वाहनों के लिए तैयार है। यहां तक की कंपनी कंपनी BSVI मानकों को पूरा करने वाले वाहनों के साथ भी तैयार है, जिसे साल 2020 से लागू किया जाएगा। BSIV मानक वाले वाहन की लागत अधिक होती है। इसके बावजूद हमने अपने BSIV वाहनों की कीमत नहीं बढ़ाने का फैसला किया है। आपको बता दें कि भारत सरकार ने एक अप्रैल, 2017 से देशभर में BSIII मानक वाले वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। अब बाजार में केवल BSIV मानकों वाले वाहन ही दौडेंगे।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab