Mahindra ने रिकाॅल किया Bolero Maxi ट्रक
Page 3 of 3 07-02-2017
ग्राहक खुद भी महिन्द्रा के सर्विस सेंटर जाकर पता लगा सकते हैं कि उनका ट्रक जो इस माॅडल का हो, रिकाॅल हुआ है या नहीं। कंपनी खुद अपने ग्राहकों से इस संबंध में संपर्क करेगी। आपको बता दें कि बोलेरो मैक्सी ट्रक प्लस एक पाॅपुलर माॅडल है और कमर्शियल व्हीकल केटेगिरी में टाॅप सेलिंग प्रोडक्ट है। कंपनी का अपनी लाइनप प्रोडक्ट को बार-बार रिकाॅल किया जाना घरेलू टेकनोलाॅजी पर एक सवाल खड़ा करता जान पड़ता है।