Maruti Super Carry: नाम काफी पॉपुलर लेकिन सेल में पिछड़ा
Page 4 of 4 11-07-2017
इसके दूसरी ओर, आॅटो एक्सपर्ट का मानना है कि सुपर कैरी के खराब रेसपोंस की वजह टाटा एज़ व महिन्द्रा जीतो है जो इस सेगमेंट में काफी पॉपुलर हैं। दोनों की सेल व पॉपुलर्टी इतनी है कि अशोक लीलैंड जिसका कभी इस सेगमेंट पर इकलौता कब्जा था, वह भी स्लो होता जा रहा है। ऐसे में कंपनी को अपनी ग्रिप बनाने के लिए कुछ और प्रोडक्ट देश में उतारने होंगे।