स्माॅल बिजनेस के लिए परफेक्ट है PORTAR 700 मिनी ट्रक
Page 2 of 2 14-06-2017

अब बात करते हैं डिजाइन की तो यहां ड्यूल हैडलैंप्स और ड्बल वाइपर इस सेगमेंट में एक नया एक्सपेरिमेंट कहा जा सकता है। इस लाइट पावर ट्रक में 652cc पावर का सिंगल सिलेंडर डीज़ल इंजन लगा है जो 14.7bhp पावर के साथ 40Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। 5 स्पीड गियरबाॅक्स सेटअप को इस मशीन से जोड़ा गया है। पोर्टर 700 की टाॅप स्पीड 62 किमी प्रति घंटा (kmph) और माइलेज 26 किमी प्रति लीटर (kmpl) है। लोडिंग केपेसिटी 700 किलोग्राम (kg) है जो काफी अच्छी मानी जा सकती है।