Semi Truck लाने की तैयारी में है Tesla Motors
Page 3 of 3 19-04-2017
फिलहाल कंपनी अपने सेमी ट्रक प्रोजेक्ट पर फोकस कर रही है, लेकिन खबर यह भी है कि कंपनी जल्दी ही पिकअप ट्रक भी मार्केट में उतारने का प्लान कर रही है। यह ट्रक अगले साल तक प्रोसेस में होगा। अगर कंपनी अपने इन दोनों ट्रक को भारतीय बाजार में लाती है तो यहां ज्यादा कीमत जरूर प्रभाव डालेगी। लेकिन अगर बात करें इंटरनेशनल मार्केट की, तो टेस्ला वोल्वो और डेमलर सहित कई बड़ी कंपनियों को टक्कर देगी।
@दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानना चाहेंगे आप ...