इलेक्ट्रिक ट्रक उतारने की तैयारी में है Tesla Motors
Page 2 of 3 30-08-2017
फिलहाल इस इलेक्ट्रिक ट्रक की कीमत, क्षमता या सिंगल चार्ज में यह कितनी दूरी तय करेगा, इसके बारे में टेस्ला ने कोई खुलासा नहीं किया है। देखा जाए तो एक डीज़ल ट्रक का फुल टैंक कराने के बाद औसतन 1600 किमी का माइलेज आता है। वहीं कंपनी ने हाल ही में अपनी एस मॉडल कार को सिंगल चार्ज में 1000 किमी से ज्यादा का सफर तय करने का दावा किया है। ऐसे में कंपनी का यह ट्रक अपने प्रतियोगियों को कड़ी टक्कर देने में सफल साबित हो सकता है। अब टेस्ला मोटर्स है तो लग्ज़री ट्रक होना तो लाजमी है।