फिर से लौट रही ट्रकों की रैस, यह है TATA T1 चैम्पियनशिप
Page 2 of 5 21-02-2017

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने अपने आप में एक नया प्रयोग करते हुए ट्रकों की रैसिंग T1 प्राइमा शुरू की थी। इसका पहला संस्करण साल 2014 में शुरू हुआ था और तभी से यह देशभर में काफी पाॅपुलर हो गई हैै। देशभर के ट्रक ड्राइवर्स इस रैस में हिस्सा लेते हैं। ये ड्राइवर्स T1 रैसिंग प्रोग्राम के लिए चुने जाते हैं जो टाटा मोटर्स का मोटोस्पोर्ट्स ट्रेनिंग और सलेक्शन प्रोग्राम है। अब तक T1 प्राइमा के 3 संस्करण पूरे हो चुके हैं। मार्च में होने वाला रैस का चौथा संस्करण है।