फोर्ड इंडिया ने ‘फ्रीस्टाइल’ की बिक्री बढ़ाने को लगाया बड़ा दाव : विशेषज्ञ
Page 2 of 2 01-05-2018

उन्होंने
कहा, ‘‘हम अपने उत्पादों के स्थानीयकरण पर भी काम कर रहे हैं, ताकि उसे और
किफायती बनाया जा सके।’’ उन्होंने कहा कि चेन्नई और गुजरात के सानंद में
स्थित उनके दो संयंत्रों में घरेलू बाजार के लिए कारें नहीं बनाई जाती है,
बल्कि वहां बनाए गए वाहनों का निर्यात किया जाता है।
उन्होंने कहा कि फोर्ड इंडिया यूरोप, उत्तरी अमेरिका के कुछ देशों, मध्य पूर्व और अफ्रीका में निर्यात करती है।
(आईएएनएस)
Tags : Ford India, Freestyle, sales, exports, compact utility vehicle