कावासाकी की नई बाइक जल्द होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू
Page 3 of 4 15-06-2018
जेडएक्स-10आर में 998 सीसी का लिक्विड-कुल्ड इनलाइन इंजन लगाया गया है जो
कि 194 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसे
6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।
ब्रेकिंग के लिए इस बाइक
के अगले पहिए में 330 मिलीमीटर का ब्रेंबो सेमी फ्लोटिंग डिस्क ब्रेक और
रियर में 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है।