कावासकी ने भारत में लॉन्च की लोकल असेंबल्ड निंजा ZX-10R और निंजा ZX-10RR
Page 2 of 4 30-06-2018

इन दोनों की कीमत की बात करें तो जेडएक्स-10आर की कीमत
12.80 लाख (एक्स शोरूम दिल्ली) और निंजा जेडएक्स-10आरआर की कीमत 16.10 लाख
रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है। भारत में कावासाकी जेडएक्स-10आर लिटर-क्लास
सुपरबाइक होगी।
फिलहाल यह शुरुआती कीमतें हो जो 2018 के दिसबंर तक लागू
होगी। कंपनी इसके बाद कीमतो में बढ़ोतरी कर सकती है। इन्हें अपने नजदीकी
डीलरशिप से बुक करा सकते हैं। आपको बता दें कि जब इन्हें इंपोर्ट किया जाता
था तब कावासाकी जेडएक्स-10आर कीमत 18.8 लाख रुपए (एक्स शोरूम) और 21.9 लाख
रुपए (एक्स शोरूम) थी।