केटीएम की कॉपी हैं यूएम एक्सट्रीट 250 एक्स नई बाइक
Page 2 of 3 28-04-2018
यूएम एक्सट्रीट 250 एक्स के फीचर्स...
अगर इसके फीचर्स की बात
की जाएं तो यूएम एक्सट्रीट 250 एक्स में 223 सीसी, सिंगल सिलेंडर,
एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो 6600 आरपीएम पर 16 बीएचपी की पावर और 5100
आरपीएम पर 19.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं, 200 ड्यूक में 199.5
सीसी सिगंल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड मोटर दी गई है, जो 24.5 बीएचपी की पावर
और 19.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। एक्सट्रीट 250 एक्स में 5-स्पीड
गियरबॉक्स दिया जाएगा, जबकि 200 ड्यूक में 6-स्पीड यूनिट दी गई है। इतना ही
नहीं एक्सट्रीट 250 एक्स का वजन 200 ड्यूक के मुकाबले 10 किलो ज्यादा यानी
140 किलोग्रामी है। 200 ड्यूक का वजन 130 किलोग्राम है।
Tags : UM Xtreet 250X, Naked Motorcycle, KTM 200 Duke, Clone