होंडा की नई कार सिविक से उठा पर्दा, जानिए भारत में कब होगी लॉन्च
Page 3 of 3 18-08-2018
टोयोटा कोरोला अल्टिस से मुकाबला...
भारत
में कोरोला अल्टिस पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध है। कोरोला अल्टिस
1.4 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 88 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क
देता है। जबकि होंडा सिविका में लगा 1.8 लीटर का पेट्रोल इंजन 140 पीएस की
पावर और 173 एनएम का टॉर्क देगा।
कार का पेट्रोल मॉडल जहां 6 स्पीड मैनुअल
के आता है तो वही इसमें 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी
मिलता है। लेकिन कार का डीजल इंजन केवल 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ
आता है। कार में सेफ्टी और आराम का पूरा ध्यान रखा गया है।