हुंडई की नई सेंट्रो दिवाली पर हो सकती है लॉन्च!
Page 2 of 3 21-05-2018
नई सेंट्रो में ये होंगे स्पेसिफिकेशन्स...
नई
सेंट्रो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस
कार के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।
चर्चाएं हैं कि इस
में आई10 वाला 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो 69 पीएस की पावर
देगा। इस में एएमटी का विकल्प भी दिया जा सकता है।
नई जनरेशन हुंडई सैंट्रो
को कंपनी के फ्लूडिक स्कल्पचर 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर होगी। नई जनरेशन
सैंट्रो में टॉल-ब्वॉय स्टैंस को बरकरार रखा जाएगा।
हालांकि, इसमें पुराने
मॉडल के मुकाबले ज्यादा जगह होगी। कंपनी इसमें नया टचस्क्रीन और क्लाइमेट
कंट्रोल दिया जाएगा।