मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा जल्द होगी लॉन्च, जाने क्या होगा खास!
Page 2 of 2 17-04-2018
इस कार के पिछले हिस्से में सुजुकी ने काफी बदलाव किया है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक सुजुकी मोटर्स इस कार आगामी इडोनेशिया मोटर शो में 19 अप्रैल 2018 को पर्दा उठाएगी। मारुति के इस 7 सीटर अर्टिगा की बात करें तो इसे भी नई स्विफ्ट की तरह हल्के हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा। हालांकि, अभी तक इसके पावर स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं मिल पाई है। भारत में इस कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया जा सकता है, जो फिएट के 1.3 लीटर डीजल इंजन को रिप्लेस करेगा। नई अर्टिगा का भारत में असली मुकाबला टोयोटा इनोवा, रेनो कैप्चर, रेनो लोजी, महिंद्रा जायलो, डैटसन गो प्लस, जैसी कारों से होगा।