नई वैगन आर दिवाली पर होगी लॉन्च, इस गाडी होगा मुकाबला
Page 2 of 2 08-05-2018
टाटा टियागो से होगा मुकाबला...
नई मारुति सुजुकी वैगन आर का
मुकाबला टाटा टियागो से होगा। पिछले साल ही टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो
हैचबैक का लिमिटेड एडिशन वर्जन लॉन्च किया था। टियागो विज के पेट्रोल
वेरिएंट की कीमत 4.62 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। वहीं, डीजल
वेरिएंट की कीमत 5.46 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है।
टाटा
टियागो के लिमिटेड एडिशन में 9 नए फीचर्स शामिल किए गए हैं। विज एडिशन में
बेरी रेड और पर्ल एसेंट व्हाइट कलर, कॉन्ट्रास्ट ब्लैक रूफ और बाहरी शीशे,
डायमंड-कट एलॉय व्हील, पीछे की तरफ विज बैजिंग, ग्रिल और अलॉय व्हील पर रेड
हाइलाइटर, सीटों पर फैब्रिक अपहोल्स्ट्री और एसी वेंट्स पर रेड हाइलाइटर
दिया गया है।