Categories:HOME > Car > Economy Car

निसान किक्स 18 अक्टूबर को होगी पेश

निसान किक्स 18 अक्टूबर को होगी पेश

कंपनी इसे चेन्नई में मौजूद निसान डिजाइन सेंटर में डेवेलप करेगी। माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली किक्स इंटरनेशनल वर्जन के मुकाबले लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी। नई किक्स का डिजाइन मौजूदा वेरिएंट जैसा ही होगा, जिसमें वी-मोशन फ्रंट ग्रिल लगी है।
स्केच में व्हील आर्च, रेक्ड ए-पिल्लर नजर आ रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें एलईडी हेडलैंप्स और बूमरैंग-शेप्ड टेललाइट दी जा सकती है। कंपनी इसे टेरेनो के ऊपर पोजीशन करेगी और इसे प्रीमियम सेगमेंट में रखा जाएगा।

माना जा रहा है कि इसकी मैकेनिकल कॉन्फिगुरेशन रेनो कैप्टर वाली हो सकती है। इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है जो 108 बीएचपी की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। उम्मीद है कि कंपनी इसमें 106 बीएचपी पावर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन भी दे सकती है। साथ ही लॉन्चिंग के समय इसका ऑटोमैटिक वर्जन भी पेश किया जा सकता है।

@आमिर खान की Dhoom-3 बाइक के बारे में जानना चाहेंगे आप ....

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab