स्कोडा रैपिड का ओनिक्स एडिशन लांच, जानिए कीमत और फीचर
Page 2 of 2 23-09-2018
स्कोडा रैपिड ओनिक्स में हल्के भूरे रंग के इंटीरियर्स
के साथ स्टैंडर्ड टचस्क्रीन सिस्टम दी गई है, जो स्मार्टलिंक फीचर से लैस
है। टचस्क्रीन के कंट्रोल्स स्टीयरिंग व्हील पर भी दिए गए हैं।
रैपिड
ओनिक्स संस्करण चार इंजन-गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है। इसके 1.6 लीटर
पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट की कीमत 9.75 रुपये से शुरू होती है।
1.6 लीटर
पेट्रोल-ऑटोमेटिक वर्शन की कीमत 10.99 लाख रुपए, डीजल-मैनुअल वेरिएंट की
कीमत 11.58 लाख रुपए तथा डीजल-ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 12.73 लाख रुपए से
शुरू होती है।
@माइलेज के साथ सस्ती बाइक चाहिए, ये हैं 40 हजार से कम कीमत की मोटरसाइकिलें