इंडियन आर्मी के लिए टाटा सफारी स्टॉर्म जीएस 800 पिकअप तैयार, ये हैं फीचर्स
Page 2 of 2 21-04-2018
टाटा सफारी स्टॉर्म जीएस 800 के फीचर्स...
स्टॉर्म जीएस 800 पिकअप ट्रक सामने से दिखने में पूरी तरह से सामान्य एसयूवी की तरह है।
इसमें फ्लैट बेड एरिया में सॉफ्ट रूफ टॉप और स्टैंडर्ड स्ट्रॉम से छोटा व्हीलबेस दिया गया है।
ट्रक में बिल्ट एंटेना, टूर्रेट-इंटीग्रेटेड बाइनोक्यूलर्स, रिवाइज्ड सस्पेंशन सिस्टम और बॉडी में अपग्रेडेड प्रोटेक्शन दी गई है।
आर्मी व्हीकल के हिसाब से इसमें 2.2 लीटर वारीकोर डीजल इंजन दिया गया है, जो 156 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। इसके साथ ही ऑफरोडिंग के हिसाब से इसमें फोर व्हील ड्राइव सिस्टम भी दिया गया है।