वॉक्सवैगन की एमियो पेस लॉन्च, जाने फीचर्स और कीमत...
Page 2 of 2 19-04-2018
इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया। इसके अलावा एमियो में 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ ऑप्शनल डीएसजी ट्रांसमिशन भी दिया जा रहा है। एमियो कार चार वेरिएंट-ट्रेडलाइन, कंफर्टलाइन, हाइलाइन और हाइलाइन प्लस में उपलब्ध है। जबकि एमियो पेस केवल मिड स्पेक्स वाले कंफर्टलाइन वेरिएंट पर ही बेस्ड रहेगा। एमियो के पेट्रोल वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स से जोडा गया है। इसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प नहीं दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि वॉक्सवैगन एमियो पेस का मुकाबला भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज, टाटा टियागो जैसी कारों से होगा।