एथर एनर्जी एस 340 अगले महीने होगा लॉन्च, जाने फीचर्स!
Page 2 of 3 27-04-2018
एथर एस 340 के फीचर्स... कंपनी के मुताबिक एक घंटे में स्कूटर की बैट्री लगभग 90 फीसद चार्ज हो जाती है जिसके बाद यह लगभग 50-100 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है। इसके अलावा स्कूटर की मैक्सिमम लिमिट 75 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। वहीं कंपनी का यह भी दावा है कि यह क्लीन ई-व्हीकल्स या ईकोफ्रैंड्ली व्हीकल्स के टू-व्हीलर्स के सेगमेंट में क्रांति लाएगा। वहीं स्कूटर एस 340 किसी पेट्रोल-डीजल स्कूटर के मुकाबले काफी लाइट बताया जा रहा है। वहीं इस स्कूटर में एक और स्पेशल फीचर होगा जिसके तहत डैशबोर्ड में 7 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले भी होगा। इसमें ऑनबोर्ड नेविगेशन, कई राइडिंग मोड्स, व्हीकल ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स होंगे।